जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी राज किशोर प्रसाद के क्रिया-कलापों, भ्रष्टाचार, तानाशाही व्यवहार से आहत सभासदों ने सोमवार को स्थानीय पालिका परिसर में धरना-प्रदर्शन किया।
 इस मौके पर सभासद पुत्र रामसूरत मौर्य ने कहा कि मैं 3 बार से सभासद हूं। कई अधिशासी अधिकारी आये लेकिन इतना भ्रष्ट व तानाशाही अधिकारी नहीं देखा। इसी क्रम में सतीश सिंह, रेनू पाठक, दीपक जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि जनसमस्याओं के निदान हेतु अधिशासी अधिकारी से सम्पर्क करने पर ईओ द्वारा कहा जाता है कि क्या तुमने ठेका ले रखा है? इस पर श्री जायसवाल ने कहा कि हमें हमारी जनता ने अपने कामों का ठेकेदार बनाकर नगर पालिका में चुनकर भेजा है, इसलिये मैं उनके काम का ठेका ले रखा हूं।
 सभासदों ने एक स्वर में कहा कि प्रत्येक नामान्तरण व असिसमेंट की फाइल पर ईओ द्वारा पैसे की मांग की जाती है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को हम अपनी नगर पालिका में एकदम बर्दाश्त नहीं करेंगे। धरनासभा का संचालन नन्द लाल यादव ने किया।
 इस अवसर पर डा. हसीन, संतोष मौर्य, रवि सोनकर, फैसल यासीन, शिव कुमार मौर्य, शबीब हैदर सरफराज, अंकित्य सिंह, विपिन सिंह, कृष्णा यादव, सरस गौड़, संजीव भारती, साजिद अलीम, अलमास अहमद, शहनाज, नमिता सिंह, प्रभावती देवी, अंजू मौर्य, अंजू सिंह, बिन्दू यादव, रीना सोनकर, सविता मौर्या, राम अवतार सोनी, पूर्व सभासद मनोज कुशवाहा, बसंत प्रजापति, विष्णु सेठ, मो. अशफाक, मुकेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

DOWNLOAD APP