• व्रती महिलाओं ने किया पूजा-पाठ तो बच्चों ने की आतिशबाजी

जौनपुर। रविवार को तड़के भगवान भाष्कर के उदय होने पर अर्घ्य देने के साथ ही पुत्र की दीर्घायु व धन-धान्य से परिपूर्ण परिवार की कामना से रखा जाने वाला सूर्या षष्ठी (डाला छठ) पर्व का समापन हो गया। जलाशयों में खड़ीं व्रती महिलाओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ बड़े-बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया तथा प्रसाद वितरण करते हुये गंतव्य को चली गयीं। इसी के साथ ही चार दिवसीय इस अनुष्ठान का समापन हो गया। इसके पहले बीते गुरूवार से शुरू इस अनुष्ठान को लेकर व्रती महिलाओं ने घर में चूल्हे पर प्रसाद तैयार करके खरना के साथ जलाशयों पर पहुंचकर पूरे विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया।
जौनपुर नगर के गोपी घाट पर रविवार को
भगवान सूर्य को अर्घ्य देतीं व्रती महिलाएं।
शनिवार को व्रती महिलाएं अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर घर चली गयीं जो रविवार को तड़के पुनः गोमती नदी सहित अन्य नदियों, पोखरों, तालाबों, नहरों पर पहुंचीं। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचलों तक के जलाशयों पर पूजा करने वाली महिलाओं ने भगवान सूर्य के उदय होने पर अर्घ्य दिया। इसके साथ ही विधि-विधान से पूजन करने के बाद जहां बर्ड़ों से आशीर्वाद लिया, वहीं उनकी मांग भरकर सदा सुहागिन का आशीर्वाद दिया गया।
देखा गया कि जिला मुख्यालय के विसर्जन घाट, गोपी घाट, हनुमान घाट, केरारवीर घाट, गूलर घाट, पांचो शिवाला घाट, गोकुल घाट, सूरज घाट, जोगियापुर, अचला देवी घाट सहित जफराबाद, केराकत, शाहगंज, बदलापुर, मछलीशहर, मड़ियाहूं, मुंगराबादशाहपुर, खुटहन सहित अन्य जलाशयों के किनारे पूजन-अर्चन करने वाली महिलाओं सहित उनके परिजनों व देखने वालों की काफी भीड़ रही जिनकी व्यवस्था के लिये तमाम स्वयंसेवी संगठन लगे रहे।
वहीं बच्चों ने आतिशबाजी का आनन्द लिया तो बड़े व्रती महिलाओं के सहयोग में रहे। कुल मिलाकर घाटों के अलावा सड़कों पर मेले जैसा माहौल देखने को मिला। देखा गया कि श्री संकट मोचन संगठन ने जहां गोपी घाट पर पूजनार्थियों के लिये समुचित व्यवस्था किया, वहीं तमाम स्वयंसेवी संगठनों ने लोगों की सेवा किया।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर के घास मण्डी चौक स्थित रामजानकी मन्दिर बौलिया पोखरा पर भजन संध्या का आयोजन हुआ जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। साथ ही मेले की व्यवस्था के दौरान पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान जहां महंत धीरज दास ने गंगा आरती किया, वहीं विनोद गौरव एण्ड कम्पनी द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोतवाली निरीक्षक जय प्रकाश सिंह रहे जहां संचालन दिनेश चन्द्र गांधी ने किया। कार्यक्रम में सज्जा अनिल मोदनवाल ने किया तो  विद्युत सज्जा ज्ञान चन्द्र साहू ने किया। इस अवसर पर महंत बालक दास, पूर्व पालिकाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्त, नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, प्रेम प्रकाश अग्रहरि, पिन्टू अस्थाना, दीन दयाल मोदनवाल, सुभाष नेता, मूरत साहू, विनोद कुमार, गौरव, शेष नरायन पाण्डेय, राजीव सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP