जौनपुर। स्टार भारत के मुख्य धारावाहिक निमकी मुखिया की मुख्य अभिनेत्री भूमिका गुरूंग ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह टीवी सीरियल में निमकी मुखिया का किरदार निभा रही हैं जो महिला सशक्तीकरण की मिसाल है। फिल्म हो या आम जनजीवन उसमें लोगों के परिधान से उसके चरित्र की तुलना नहीं करनी चाहिए। वह नगर में आयोजित डांडिया नाइट्स में शामिल होने शनिवार की शाम को पहुंची। जहां उन्होंने एक होटल में पत्रकारों से बातचीत किया।

उन्होंने आगे कहा कि कभी-कभी भारतीय परिधान पहनने वाले लोग भी गलत साबित होते हैं। वहीं पश्चिमी पोशाक पहनने वाले भारतीय संस्कृति को भी आत्मसात किए हुए हैं। जिसमें जो जैसा होता है वैसा दिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि टीवी कलाकार व फिल्म कलाकार राजनीति में सफल नहीं होते, इस धारणा को स्मृति ईरानी ने तोड़ा है। उन्होंने छोटे पर्दे से अभिनय शुरू कर देश की राजनीति में अलग पहचान बनाई। यह कलाकारों के लिए मिसाल है। उन्होंने बिग बॉस शो को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।




DOWNLOAD APP