जौनपुर। उडयन एकेडमी शाहगंज के छात्र-छात्राओं ने एकेडमी के मंच पर रामलीला का मंचन किया जिसे देखकर सभी लोग मंत्र-मुग्ध हो गये। साथ ही मां नवदुर्गा द्वारा महिषासुर वध व राजस्थान का डांडिया नृत्य का मंचन हुआ जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
मंचन के दौरान रावण का भगवान श्रीराम ने वध किया तो जय श्रीराम के जयकारे से वातावरण गूंज उठा। इसके बाद रावण का पुतला दहन पुराना चौक पर हुआ। इस दौरान डायरेक्टर संगीता जायसवाल ने बताया कि हम लोगों को बुराई पर अच्छाई का संदेश देने के उद्देश्य के लिये इस तरह का मंचन होता है। संचालन आराधना पाण्डेय ने किया। प्रबन्धक राजेश जायसवाल ने सभी के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रामलीला समिति के अध्यक्ष रूपेश जायसवाल, उषा अग्रहरि, नैंसी अग्रहरि, आराधना अग्रवाल, सक्षम जायसवाल, सौरभ सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शुभम गुप्ता, साधना, मनीषा, अनीता, सोनी, शशि, नाजिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


DOWNLOAD APP