जौनपुर। शाहगंज के मालती गौतम हत्याकांड में पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह गौतम की अदालत में मंगलवार को हाजिर हुए। उनके अधिवक्ता वीरेंद्र सिन्हा व प्रशांत पंकज ने वारंट निरस्त करने के संबंध में कोर्ट में प्रार्थनपत्र दिया।कोर्ट ने आरोपित के एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर उसे छोडऩे का आदेश दिया। आरोपित ने अपनी बीमारी का भी हवाला कोर्ट में दिया।
बता दें कि 17 जुलाई 2015 को जमीनी विवाद की रंजिश व कांग्रेसी नेता मालती गौतम की कौडिय़ा गांव में हत्या का पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह व 13 अन्य आरोपों पर मुकदमा दर्ज हुआ था।वादी की गवाही के दौरान आरोपी जितेंद्र के कोर्ट में अनुपस्थिति पर उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट व कुर्की की नोटिस का आदेश हुआ।
आरोपित हाई कोर्ट में याचिका दायर किया। 15 दिन के भीतर आरोपित के दरखास्त देने पर उसके त्वरित निस्तारण का निर्देश निचली अदालत को दिया।आदेश के अनुक्रम में आरोपित मंगलवार को कोर्ट में हाजिर हुआ।




DOWNLOAD APP