• नेत्र रोग के प्रति रहे सावधान

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा सेवा सप्ताह के चौथे दिन रामाश्रम कालोनी सिटी स्टेशन के पास नेत्र जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 162 लोगोंं की आंखों की जांच कर ड्राप दिये गये।
संयोजक सुरेश चन्द्र गुप्ता ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि आंखों की सुरक्षा व देख भाल ज़रूरी है। डा. अमित पाण्डेय ने लोगों की आंखों की जांच करते हुए विस्तार से आंखों के रोग के लक्षण व उससे बचाव के उपाय बताए।

उन्होंने कहा कि आंख के अंदर का लेंस कैमरा लेंस की तरह काम करता है, जो स्पष्ट दृष्टि के लिए रेटिना (दृष्टिपटल) पर प्रकाश केंद्रित करता है। यह आंख के फोकस को भी एडजस्ट (समायोजित) करता है जिससे हम सभी चीजों को स्पष्ट रूप से नजदीक और दूर दोनों तरह से देख सकते हैं। इसलिए यदि आंखों में कोई परेशानी हो तो तुरन्त आंखों की जांच करायें और नेत्र दृष्टिदोष से बचें।
इस अवसर पर अशोक मौर्य, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, आरपी सिंह, रीजन चेयरमैन शत्रुघन मौर्य, जोन चेयरमैन अशोक कुमार मौर्य, राधेरमण जायसवाल, शकील अहमद, अरूण त्रिपाठी, मनोज चतुर्वेदी, रामकुमार साहू आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP