जौनपुर। चाइनीज मंझे से प्रतिवर्ष हो रही दुर्घटनाओं को लेकर शनिवार को बाबा मौर्या व राहुल सिंह यूथ इन एक्शन के नेतृत्व में जागरूक लोगों ने जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही उस मंझे को बंद करने की मांग किया।
जौनपुर में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी
को ज्ञापन सौंपते यूथ इन एक्शन से जुड़े युवा।
जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस पर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक ऐसा नियम लागू करेंगे कि कोई भी बच्चा जो 18 साल से कम है, चाइनीज मंझे से पतंग उड़ाता पाया गया तो उसके माता-पिता सहित मांझा बेचने वाले को पकड़ा जायेगा।
इस अवसर पर आलोक सिंह, वीर बहादुर, हर्ष, शिवम, अनुज, सौरभ सिंह, सुनील, सिद्धार्थ, सौरभ, भूमण्डल, डब्बू सिंह, अमित सिंह, विशाल, दुर्गेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।





DOWNLOAD APP