सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र की सीमा पर स्थित रामचरन सिंह इण्टरमीडिएट कालेज रवनियां में राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने वाले लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनायी गयी जहां उनके व्यक्तित्व और  कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात् छात्र-छात्राओं द्वारा रन फार यूनिटी कार्यक्रम के अन्तर्गत दौड़ प्रतियोगिता हुई जिसका शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
जौनपुर के सुइथाकला क्षेत्र की सीमा पर स्थित स्कूल में
आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को शपथ दिलाते अतिथि।

 इसके पहले प्रधानाचार्य डा. अजेय प्रताप सिंह ने कहा कि अलौकिक प्रतिभा के धनी सरदार पटेल के विचार आज भी प्रासंगिक व प्रेरणादायी हैं। सरदार पटेल के चित्र पर माला-फूल अर्पित करके उनके विचारों को अंगीकार करने के साथ ही प्रधानाचार्य डा. अजेय प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी।
 इस अवसर पर कृष्ण मन सैनी, अजय सिंह, एसपी सिंह, माता प्रसाद तिवारी, अरूण सिंह, जगदीश, विमलेश शुक्ल, डा. मनोज सिंह, देवेन्द्र बहादुर सिंह, रवीन्द्र सिंह, रूदेश सिंह, रामेश्वर सिंह, ईश्वरदीन, अरविन्द पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



DOWNLOAD APP