• तीन चरण में हुई प्रतियोगिता के अव्वल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

जौनपुर। शाहगंज नगर के एक वाटिका में शारदीय नवरात्रि पर गरबा एण्ड डाण्डिया नाइट का भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर आयोजक खुशबू जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मीरा जायसवाल, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शीतल अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि जौनपुर जायसवाल समाज के नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, निर्णायक स्वर्णिमा जायसवाल, कथक नृत्यांगना ज्योति श्रीवास्तव व कोरियोग्राफर सलमान शेख ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद दीपा सेठ ने गणेश वंदना पर शास्त्रीय नृत्य किया।
जौनपुर के शाहगंज में आयोजित डाण्डिया में प्रतिभागियों
के साथ मौजूद आयोजक खुशबू जायसवाल सहित अन्य।
3 वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में 7 से 15 साल के प्रथम वर्ग में डाण्डिया परफार्मेंस की विजेता ख्याति सेठ, डाण्डिया गेटअप की विजेता लावण्या अग्रहरि और ग्रुप विजेता उन्नति गुप्ता व तनिष्का गुप्ता रहीं। द्वितीय वर्ग में 16 से 25 साल में डाण्डिया परफार्मेंस की विजेता आकांक्षा अग्रहरि, डाण्डिया गेटअप की विजेता चुलबुल अग्रहरी और ग्रुप विजेता बुलबल अग्रहरी व चुलबुल अग्रहरि रहीं। तृतीय वर्ग में 26 से 40 साल में डाण्डिया परफारमेंस की विजेता दीपा सेठ, डाण्डिया गेटअप की विजेता पूजा अग्रहरि और ग्रुप विजेता संजू त्रिवेदी व प्रीति जायसवाल रहीं। कार्यक्रम का संचालन रविकान्त जायसवाल ने किया।
इस मौके पर पशु चिकित्सक डा. आलोक सिंह पालीवाल व बाल रोग विशेषज्ञ डा. एसएल गुप्ता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि खुशबू जायसवाल ने अपने नाम के मुताबिक पूरे शाहगंज में अपनी खुशबू फैला दिया है जो महिलाओं के लिये एक मिसाल हैं। कार्यक्रम में मोहिता जायसवाल, सिम्मी अग्रहरी व ऋषिराज जायसवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। अन्त में सभी के प्रति आभार जताते हुये खुशबू जायसवाल ने कहा कि सबका प्रेम और आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहा तो हर साल इसी तरह से शानदार कार्यक्रम होता रहेगा।
इस अवसर पर आशा गुप्ता, रीता जायसवाल जिलाध्यक्ष जायसवाल समाज महिला शाखा, मिनाज शेख, गीता जायसवाल, सुनीता अग्रवाल, रेनू सेठ, आराधना अग्रवाल, जागृति चित्रवंशी, विश्वानी जायसवाल, अमृता जायसवाल, रेखा साहू, सुमन साहू, सिम्पी अग्रहरि, अमृता सिंह, रूचि जायसवाल, प्रियंका गुप्ता, रानी अग्रहरी, रीता सोनी, दुर्गा अग्रहरि, नैंसी अग्रहरी, संध्या चौरसिया, पिंकी सेठ, नीलम जायसवाल, बैजनाथ अग्रहरि, ईशान जायसवाल, मनीष अग्रहरि, अनिमेष अग्रहरि, आदित्य जायसवाल, रवि जायसवाल, राजकमल जायसवाल, विशाल जायसवाल, रूपम जायसवाल, अमिता अग्रहरि, सुनीता जायसवाल, पूनम गुप्ता, मीरा साहू, नेहा अग्रहरि, नितिका अग्रहरी, अनुपमा मोदनवाल, शालू जायसवाल, मुस्कान, निहारिका, नायरा, गुनगुन, कुहू, वैशाली, तानया, श्रेया, रक्षा, निवेदिता, टुकटुक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP