जौनपुर। ऑनलाइन खरीदारी करना बदलापुर निवासी एक सेठ को भारी पड़ गया। फ्लिपकार्ट से खरीदारी के चक्कर में हैकर ने उसे सवा लाख का चूना लगा दिया। उसकी तहरीर पर बदलापुर थाने में हैकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। एफआईआर की कॉपी जब कोर्ट में दाखिल की गई तब मामले की जानकारी हुई।

संदीप कुमार स्वर्णकार निवासी तियरा बदलापुर ने एक एवं तीन अक्टूबर 2019 को फ्लिपकार्ट से लैंप व ट्रिमर खरीदा। पांच अक्टूबर को वह कैंसिल हो गया। इसके बाद हैकर ने फोन कर कहा कि वह फ्लिपकार्ट से बोल रहा है। ऑर्डर कैंसिल हो चुका है सामान वापस चाहिए तो डेबिट कार्ड नंबर व फोन पे ऐप जनरेट करिए।
ऐसा करने पर हैकर ने उसका मोबाइल हैक कर लिया और पांच अक्टूबर 2919 को उसके खाते से सवा लाख रुपए विभिन्न समय पर निकाल लिया। बाद में दोबारा हैकर ने फोन कर कहा कि सारा रुपए आपके एकाउंट में चला जाएगा। एक हजार रुपया भेजें लेकिन ठगी के शिकार हुए संदीप ने उसे दोबारा रुपया न भेज कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया।




DOWNLOAD APP