महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बाबू उदरेज शिक्षण संस्थान बजहां में प्रबन्धक डा. विश्वदीप सिंह व निर्देशिका डा. स्वप्निल सिंह के नेतृत्व में यातायात नियमों व नारी सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया गया।

  कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष अरूण मिश्रा सहित वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा, उपनिरीक्षक आरबी यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् लोगों को जागरूक करते हुये सुधीर मिश्रा ने बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में बताया। साथ ही हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की अपील किया।
  इसी क्रम में नाबालिग बच्चों को गाड़ी न चलाने हेतु आग्रह करते हुये छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही कहा गया कि छात्राएं किसी भी मुसीबत में डटकर सामना करें। सरकार द्वारा चलाये गये महिला हेल्पलाइन डायल 100 का इस्तेमाल करें जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन तत्परता के साथ त्वरित कार्यवाही करेगी।
  कार्यक्रम के बाद प्रबन्धक डा. विश्वदीप सिंह ने थानाध्यक्ष अरूण मिश्रा को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर पीसी सिंह, मलेन्द्र, रोशन प्रजापति, अमित सिंह, विनोद, नीरा यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP