जौनपुर। कायस्थ कल्याण समिति ने ​रविवार को बृहद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें जिसमें 50 विद्यालयों के 1153 छात्रों ने भाग लिया। जनपद में पांच जगहों पर सेंटर और सेन्टर प्रभारी बनाए गये। इस परीक्षा में दो ग्रुप बनाए गए थे ग्रुप -A (कक्षा 6-8) और ग्रुप- B (कक्षा 9-12 )।
नगर में जनक कुमारी इंटर कॉलेज, जिसके प्रभारी विपिन श्रीवास्तव, इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल छबीलेपुर डॉ. राम मोहन अस्थाना, संत परमहंस इंटर कॉलेज औका, धनियामऊ, विनीत श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव रामनिरंजन इंटर कॉलेज कचगांव, दयाल शरण श्रीवास्तव डॉ. धनंजय, गौरव इंटरमीडिएट कॉलेज धर्मापुर, दिनेश श्रीवास्तव, डा. अखिलेश श्रीवास्तव को सामान्य ज्ञान परीक्षा का सेंटर प्रभारी नियुक्त किया गया। समिति के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा फार्म वितरण पेपर आदि में पूरी सक्रियता गोपनीयता पारदर्शिता, बनाए हुए थे। इस कोर कमेटी में संस्था के संरक्षक आरडी श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, सुनील अस्थाना, प्रदीप श्रीवास्तव पप्पू आदि लोगों ने पूरे परीक्षा की देखरेख करते रहे।

समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक अस्थाना, गौरव श्रीवास्तव महासचिव, गणतंत्र श्रीवास्तव शशि मोहन अस्थाना आदि ने सभी सेन्टरों का निरीक्षण करते रहे। इस परीक्षा में समिति के निम्न व्यक्तियों ने अपना सहयोग प्रदान किया। जिसमें विमल स्वरूप, पुष्कर, राजेश तिवारी, अमूल्य श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, अमित खरे, आलोक रंजन, आशीष श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव पालो, अमित अस्थाना, डा. जान्हवी श्रीवास्तव, आनंद अष्ठाना, शाश्र्वत, डॉ. मधुलिका अस्थाना, रोली श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, चूम्मन श्रीवास्तव, श्याम रतन आदि ने इस परीक्षा को संपन्न कराया। संस्था के परीक्षा संयोजक शशि मोहन अस्थाना, विनीत श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त​ किया। विशेष आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबंधक संतोष श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता का किया।




DOWNLOAD APP