जौनपुर। आदर्श रामलीला समिति खानापट्टी ने वर्ष 2019 की रामलीला के कलाकारों का चयन पूरा कर लिया है। साथ ही रामलीला के कलाकारों का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया। गांव के विश्वम्भर नाथ योगेन्द्र आश्रम मंदिर पर आखिरी चरण के चयन के बाद तय हो गया कि राम का किरदार सुनील सिंह, सीता का गोलू सिंह, लक्ष्मण का रजनीश सिंह, भरत व मेघनाद का पवन सिंह, दशरथ का शिवानन्द सिंह, कैकेई का आशीष सिंह, रावण का सत्यानन्द सिंह, केवट का शरद सिंह, सूपर्णखा का सौरभ सिंह लालू, कुम्भकरण, मन्थरा, सुग्रीव का सदा बहार कलाकार गौरव सिंह लेखपाल, अंगद का चन्द्रसेन सिंह, बाली व मारीच का शैलेंद्र सिंह, विश्वामित्र व वशिष्ठ का अखिलेश सिंह, परशुराम का किरदार अविनाश सिंह निभायेंगे जबकि सुखेन वैद्य व पुरवासी का अभिनय आशुतोष सिंह, राजकुमार का आनन्द सिंह, धोधुवा राजा व हनुमान का पाठ अश्विनी सिंह करेंगे।
जौनपुर के आदर्श रामलीला समिति खानापट्टी
के पात्रों को आवश्यक जानकारी देते शरद सिंह।
इस मौके पर समिति के प्रबंधक विनय सिंह सहित वरिष्ठ पदाधिकारी अरविन्द सिंह ने बताया कि कौशिल्या व मंदोदरी का किरदार राबिन सिंह, सुमन्त का पवन सिंह, सुमित्रा का आकाश सिंह, सखी का किरदार विभू, सीबू निभायेंगे। मंच का संचालन नीरज सिंह, शिक्षक नेता अमित सिंह, अंकुर सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, रवि सिंह, प्रमोद सिंह, विकास सिंह, अमन सिंह, टोनी सिंह, सचिन सिंह, प्रवीन सिंह, अभय सिंह करेंगे। वहीं बाल कलाकारों में मास्टर शिवांश सिंह, देवांश, कमल, कार्तिक, मंगल, अर्पित, लवी, विष्णु आदि हैं।
पूर्वाभ्यास 16 सितम्बर से रात 8 बजे से होगा। चयन समिति में पत्रकार सुशील सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, रत्नाकर सिंह, विश्वनाथ सिंह, कमलेश सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, अविनाश सिंह, रणविजय सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अंकित सिंह, अंकुर सिंह आदि उपस्थित रहे।



DOWNLOAD APP