जौनपुर। नगर पालिका परिषद के परिसर में शिवांश इण्टर प्राइजेज द्वारा डोर टू डोर सालिड वेस्ट कलेक्शन एण्ड सेग्रीगेशन कार्यक्रम का आयोजन पालिकाध्यक्ष माया टण्डन के निर्देशन में हुआ। जिसका शुभारंभ सभासद विकास यादव व डा. रामसूरत मौर्या ने हरी झण्डी दिखाकर किया।
जौनपुर के नगर पालिका परिषद परिसर में डोर टू डोर सालिड
वेस्ट कलेक्शन का हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ करते सभासद।
इस मौके पर विकास यादव ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। इसके अंतर्गत सफाईमित्र घर घर जाकर कूड़ा एकत्र करेंगे। शिवांश इण्टर प्राइजेज के निदेशकद्वय अशोक कुमार पाण्डेय एवं कृष्णा नन्द पाण्डेय ने बताया कि अभी नगर पालिका परिषद के 10 वार्डों का चयन इस योजना के अंतर्गत किया गया है। जल्द ही सभी 39 वार्डों को इसके अंतर्गत लिया जाएगा। यह अभियान स्वच्छ जौनपुर-सुंदर जौनपुर में अहम भूमिका निभायेगा।
इस अवसर पर सभासद अबुजर शेख, नन्द लाल यादव, दीपक जायसवाल, सरफराज अहमद, इरशाद मंसूरी, स्वच्छ भारत मिशन की जिला संयोजक खुशबू यादव, स्वच्छता निरीक्षक हरिश्चन्द्र यादव, अवधेश यादव आदि मौजूद रहे। इण्टर प्राइजेज के प्रबन्धक हरिनन्द पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।



DOWNLOAD APP