जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास व शौचालय निर्माण, आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण की समीक्षा कलेक्टेªट सभागार में की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति आवास एवं शौचालय पाने से वंचित न रहे।
उन्होंने कहा कि अगर किसी अपात्र व्यक्ति को आवास एवं शौचालय दिया गया है तो उसकी जांच करके वसूली करायें। मुसहर परिवारों को शत-प्रतिशत शौचालय का लाभ प्रदान करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्रों का कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिया जाय। शौचालयों के निर्माण कार्य में तेजी लायें। कार्य में लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। ग्रामीणों को शौचालयों के उपयोग करने के लिये जागरूक करने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने बताया कि 14 अगस्त से 25 सितम्बर तक स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी प्रकार सर्विस लेवल प्रोग्रेस/सेवा स्तर प्रगति पर 35 प्रतिशत अंक प्रदान किये जायेंगे जिसमें छुटे लाभार्थियों का शौचालय निर्माण द्वितीय ओडीएफ सत्यापन के 15 प्रतिशत, जिले का स्वमूल्यांकन के 10 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति/जनजाति बस्तियों में सामुदायिक शौचालय निर्माण के 10 प्रतिशत अंक दिये जायेंगे।
प्रत्यक्ष अवलोकन हेतु 30 प्रतिशत अंक प्रदान किये जायेंगे जिसमें स्कूल, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत भवन, बाजार, धार्मिक स्थल में जल भराव न होने के 10 प्रतिशत अंक, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन के 10 प्रतिशत अंक, शौचालय उपयोग के 5 प्रतिशत अंक, शौचालय उपलब्धता के 5 प्रतिशत अंक का दिये जायेंगे।




DOWNLOAD APP