जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला संचालन समिति की बैठक हुई। इस मौके पर रानी लक्ष्मी बाई, महिला एवं बाल सम्मान कोष के तहत आये 11 प्रकरणों पर सहायता राशि प्रदान किये जाने हेतु चर्चा हुई जिसमें एक प्रकरण निरस्त करते हुये शेष को पुलिस एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपी गयी। स्वीकृत 2 प्रकरणों में धनराशि न मिलने की स्थिति में जिलाधिकारी ने अपनी तरफ से शासन को पत्र प्रेषित कराने का निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिया।
साथ ही उन्होंने कहा कि सीसीपीएनडीटी के तहत बैठक, प्रशिक्षण एवं कार्यवाही की जायेगी एवं नवरात्रि में कन्या दिवस मनाया जायेगा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि योजना के तहत किये गये पेंटिंग कार्य की एमबी करायी जाय। एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सूचना विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जायेंगे।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने वन स्टाप सेण्टर की समीक्षा करते हुये कहा कि जिले में वन स्टाप सेण्टर अस्थायी रूप से जिला महिला चिकित्सालय में चल रहा है। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि मेडिकल कालेज में बिल्डिंग निर्माण हेतु जिलाधिकारी की तरफ से डीओ लेटर चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव को प्रेषित करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, क्षेत्राधिकारी सदर नृपेन्द्र, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खण्ड केडी यादव, एलडीएम यूनियन बैंक आफ इंडिया उदय नारायण, प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन अजय त्रिपाठी, बीएलओ सुनील कुमार, पुनीत कुमार, तकनीकी सहायक रानी लक्ष्मीबाई अतुल यादव, महिला एवं बाल सम्मान कोष ने प्रतिभाग किया।



DOWNLOAD APP