जौनपुर। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी परम्परागत तरीके से धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर जहां भगवान श्रीकृष्ण के अलौकिक झांकी सजाये गये थे, वहीं जन्म की परम्परा के बाद भजन-कीर्तन के साथ प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही जगह-जगह कार्यक्रम भी किये गये।

  नगर के अहियापुर तिराहे पर स्थित प्राचीन श्री रामजानकी मन्दिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया जहां आकर्षक झांकी के बीच भजन-कीर्तन हुआ जिसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। मन्दिर के प्रबन्धक सोमेश्वर केसरवानी की देख-रेख में आयोजित कार्यक्रम में जहां भक्तों ने पूजन-अर्चन किया, वहीं कलाकारों ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया। इस दौरान गायिका रोशनी केसरवानी ने भजन प्रस्तुत करके सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन दिनेशटण्डन के अलावा उदयशंकर शुक्ला, बृजेश मौर्य, बबलू साहू, रामजी मोदनवाल, रवि मिंगलानी, राम नारायण सेठ, रामेश्वर प्रसाद, जागेश्वर प्रसाद, सै. मो. मुस्तफा, बन्देश्वर प्रसाद, परमेश्वर प्रसाद, अवधेश्वर प्रसाद, इश्तेयाक हुसैन आदि उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम में आये सभी लोगों का स्वागत करते हुये संयोजक सोमेश्वर केसरवानी ने समस्त के प्रति आभार व्यक्त किया।
  सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग के निकट स्थित दक्षिणा काली मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया जहां कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गयी। मंदिर के प्रधान पुजारी भगवती सिंह वागीश ने लीलाओं के बारे में प्रकाश डाला जिसके बाद लोगों में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर रामवतार यादव, विनय सिंह, सुरेन्द्र मौर्या, प्रभात, कमलेश चौरसिया, चंदन गुप्ता, सर्वेश सिंह, भानु मौर्य, उपेन्द्र सिंह, एसपी सिंह, साधु सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत करते हुये वन्देश सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
  शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर सहित ग्रामीणांचल में भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्माष्टमी का उत्सव भक्तजनों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। देखा गया कि जहां नोनहट्टा, पुराना चौक, पक्का पोखरा, मेन रोड, चूड़ी मोहल्ला, संगत जी मन्दिर रोड, पुरानी बाजार, आजमगढ़ रोड, जेसीज चौराहा आदि जगहों पर भगवान श्रीकृष्ण जी की मनमोहक झांकी देखने को मिली, वहीं शाहगंज कोतवाली सहित सभी मन्दिर में भजन-कीर्तन किया गया। इन मन्दिरों में रात 12 बजते ही भगवान बाल गोपाल श्रीकृष्ण जी की आरती उतारते हुये दर्शन शुरू की गयी। सभी श्रीकृष्ण जी पालकी में झूला कर पुण्य के भागी बने। संस्कार भारती द्वारा रजिस्ट्रेशन हुये झाँकी को जजों ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, मधु जायसवाल, जायसवाल युवा समाज के अध्यक्ष अतुल जायसवाल, सभासद सन्दीप जायसवाल, अग्रहरि महिला समाज की अध्यक्ष अनुपमा अग्रहरि, खुशबू जायसवाल, धीरज जायसवाल, रूवि जायसवाल, अंजू जायसवाल, सरस्वती शिशु मंदिर की योग कक्षा संचालिका प्रतिमा अग्रहरि, शीतल अग्रवाल, शेय अग्रवाल, हनुमान प्रसाद अग्रहरि, श्रवण अग्रहरि, अनिल मोदनवाल, भुवनेश्वर मोदनवाल, श्रीष मोदनवाल, रविकान्त जायसवाल, रामजी मिश्र, आत्मा मिश्रा, दिवाकर मिश्र आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP