केराकत, जौनपुर। ब्लाक सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समारोह का किया गया। जिसमें 13 जोड़े ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए। मुख्य अतिथि विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि इस सामूहिक विवाह योजना से दहेज प्रथा पर रोक लगेगी साथ ही शादी में होने वाले फालतू खर्च पर अंकुश लगेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह नेक योजना चलाकर गरीब परिवारों व समाज का बहुत बड़ा हित किया है। विकास खंड केराकत व डोभी विकास खंड के विभिन्न गांवों से आए 13 जोड़े (दूल्हे दूल्हन) के परिणय सूत्र में बंधने के बाद आशीर्वाद दिया। उन्होंने नव दम्पतियों का जीवन खुशियों भरा रहने का आशीर्वाद दिया। एक दूसरे के धर्म बंधन को समर्पित विश्वास व प्रेम के साथ निभाएं। बिना ताल मेल व विश्वास के कोई भी परिवार सुखमय जीवन ब्यतीत नहीं कर सकता।

खास तौर से आए दिन होने वाले सास बहू के झगड़े का उल्लेख करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि जिस दिन सास बहू एक दूसरे को मां बेटी की तरह मानने लगेंगी उसी दिन अपने आप पारिवारिक कलह दूर हो जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने नव दम्पति को एक एक पौधे देकर शादी के यादगार के रूप में पौधरोपण करने की अपील की। ब्लाक प्रमुख सरिता सिंह ने सभी जोड़ों को शादी की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रामदरश चौधरी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सभी दूल्हा दूल्हन के खाते में शासन द्वारा दी गयी 35 हजार धनराशि सीधे खाते में जमा करा दिए जा रहे हैं। साथ ही 9800 रुपए के दहेज सामान भी दिया जा रहा।
इस अवसर पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी रामा प्रसाद व जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार, सेक्रेटरी साजिद अंसारी व धर्मेन्द्र कुमार राय आदि उपस्थित रहे। परिणय सूत्र में बंधने वाले पूजा व विजय प्रताप, खुश्बू व समीन्दर, अंजली व सुनील कुमार, सोनिया व राकेश राम, पूजा व जीतेन्द्र, कविता व सतीश कुमार, सुमन कुमारी व आनंद कुमार, ममता व धर्मेन्द्र कुमार, रजनी व कैलाश, अर्चना व शशि कांत तथा पीमा व जीतेन्द्र कुमार रहे। आचार्य मुकेश त्रिपाठी शास्त्री व मुकेश दूबे ने विवाह की रस्म पूरी कराई।



DOWNLOAD APP