• आयोजन समिति ने शिक्षक, अधिवक्ता, पत्रकार को किया सम्मानित
जौनपुर। होम्योपैथी पद्धति के जनक डा. सीएफ सैमुअल हैनीमैन का निर्वाण दिवस मंगलवार को मनाया गया। नगर के लाइन बाजार क्षेत्र में डा. अमरनाथ पाण्डेय के आवास में स्थित हनीमैन होम्योपैथिक भवन पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों ने डा. हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
वरिष्ठ चिकित्सक डा. बीडी पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. सत्येन्द्र सिंह व विशिष्ट अतिथि त्रिभुवन तिवारी एडवोकेट रहे। इस दौरान वक्ताओं ने डा. हैनीमैन के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया। इसी क्रम में आयोजक डा. अमरनाथ पाण्डेय सहित अतिथियों ने शिक्षा के क्षेत्र से श्रीप्रकाश सिंह, न्याय के क्षेत्र से त्रिभुवन तिवारी एवं पत्रकारिता के क्षेत्र से समूह सम्पादक रामजी जायसवाल को अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डा. राम नारायण सिंह, डा. सुनील श्रीवास्तव, डा. बृजेश सिंह, डा. प्रदीप श्रीवास्तव, डा. आर्यन सिंह, डा. सम्पूर्णानन्द अस्थाना, डा. अरविन्द सिंह, डा. प्रमोद उपाध्याय, कमलेश सिंह, सुरेन्द्र पाठक, कार्तिक पाण्डेय, कौस्तुभ, सुजीत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। सामाजिक संस्था अकिंचन फाउण्डेशन एवं होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ जौनपुर के संयुक्त बैनर तले आयोजित कार्यक्रम का संचालन डा. अमरनाथ पाण्डेय ने किया। अन्त में डा. रेनू पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।




DOWNLOAD APP