जौनपुर। जंघई रेलवे आरक्षण खिड़की से टिकट की दलाली करते हुए एक दलाल को आरपीएफ ने रविवार को तीन टिकट के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसको रेलवे की धारा में चालान कर दिया गया। आरपीएफ की इस कार्यवाई से टिकट दलालों में हड़कंप मचा हुआ है।

आरपीएफ जंघई इंस्पेक्टर हकुम सिंह के निर्देश पर हेड कास्टेबल नंहकु यादव, कास्टेबल सविंद्र कुमार सिंह, कास्टेबल जितेंद्र कुमार की टीम ने आरक्षण काउंटर पर आकस्मिक चेकिंग की, जहां प्रयागराज जिले के सरायममरेज थाना क्षेत्र के जंघई गांव निवासी अजय कुमार सिंह पुत्र रामअछैवर सिंह को टिकट दलाली करते हुए पकड़ लिया।जिसके पास तीन टिकट भी बरामद किया।
जिसमें वाराणसी से एलटीटी व जंघई से नई दिल्ली और जंघई से जबलपुर का टिकट था, जो अलग-अलग दिनों की थी। जिसे आरपीएफ ने कब्जे में ले लिया। जिसको रेलवे की धारा 143 के तहत चालान कर दिया इस कार्यवाही से टिकट दलालों में हड़कंप मचा हुआ है। आरपीएफ इंस्पेक्टर जंघई हुकुम सिंह ने बताया कि एक टिकट दलाल पकड़ा गया। जिसका चालान कर दिया गया है।



DOWNLOAD APP