जौनपुर। करंजाकला क्षेत्र के जासोपुर चकिया गांव में सबको शिक्षा, समान शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जागरूकता बैठक का आयोजन हुआ।

इस मौके पर अभियान के जिला प्रभारी रमेश यादव ने कहा कि देश में जब तक एक तरह की शिक्षा प्रणाली नहीं लागू होगी तब तक शिक्षा में ऊंच-नीच भेदभाव खत्म नहीं होगा। हर बच्चे को समान स्कूल समान शिक्षा लेना अधिकार है। आज समाज में अत्यधिक मांग कान्वेंट स्कूल, अंग्रेजी माध्यम के स्कूल, इण्टरनेशनल स्कूल, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, धार्मिक संस्थाओं द्वारा चलाये जा रहे स्कूल अब शिक्षा बाजार का मॉल बन गयी है।
जिसके पास जितना पैसा, उसी हैसियत में शिक्षा ले लें। इन्हीं स्कूलों में नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल तो सरकार ही चलाती है और अच्छी तरह से चलाती है। इस अवसर पर रामसकल, महेन्द्र  जय प्रकाश, दिनेश, चन्द्रभान, सुदामा, केवला, भागमनी, शकुंतला, सरोजा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP