• तदर्थ शिक्षकों ने अर्द्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, की नारेबाजी

जौनपुर। बीते 18 जुलाई से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर आंदोलनरत तदर्थ शिक्षकों ने सोमवार को अर्द्धनग्न होकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों ने अपना शर्ट व बनियान उतारकर प्रदर्शन करते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ब्रजेश मिश्र की तानाशाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।

इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक तदर्थ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक डा. बृजेश मिश्र की मनमानीपूर्ण कार्यशैली से हम शिक्षकों के अलावा अन्य तमाम लोग परेशान हैं। श्री सिंह ने कहा कि पिछले 12 दिनों से धरनारत शिक्षक तालाबंदी, बूट पालिश, बुद्धि शुद्धि यज्ञ सहित विभिन्न प्रकार से प्रदर्शन करते हुये अपना आंदोलन जारी रखे हैं। इसके बावजूद भी डीआईओएस के अलावा जिला प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। साथ ही उन्होंने भूख हड़ताल के रूप में प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुये कहा कि अब हम लोग मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचकर गुहार लगायेंगे।
इस अवसर पर अखिलेश सिंह प्रदेश महासचिव वित्तविहीन प्रधानाचार्य महासभा, महेन्द्र प्रताप सिंह, नीरज शुक्ला, आशीष मिश्र, लाल बिहारी यादव, अमरेश मिश्र, रामजीत सरोज, सत्य प्रकाश सिंह, कीर्ति सिंह, विमल सिंह, रविन्द्र दुबे, मयंक सिंह, राजेन्द्र सिंह, अमन श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, ओम प्रकाश यादव, शिव प्रताप सिंह, विकास सिंह, यादवेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, पंकज मिश्रा, संदीप मिश्रा, प्रशांत सिंह, मनोज यादव, अरूण सिंह, अभ्युदय सिंह, विकास ओझा, मंगलेश पाण्डेय, विमल मौर्य, अजीत सिंह, संदीप सिंह, शैलेन्द्र मौर्य सहित तमाम तदर्थ शिक्षक उपस्थित रहे। धरनासभा का संचालन महामंत्री मनोज तिवारी ने किया।


DOWNLOAD APP