जौनपुर। पंवारा, शाहगंज, बदलापुर में हुए सड़क हादसों में पति-पत्नी समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रामपुर बड़ेरी थाना बरसठी निवासी प्रदीप कुमार (30) अपनी पत्नी गुंजा देवी (25) के साथ मुंगराबादशाहपुर की तरफ जा रहे थे। थाना पवांरा क्षेत्र के उचौरा गांव पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए। लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डीसीएम चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस डीसीएम की तलाश कर रही है।

दूसरी घटना महराजगंज क्षेत्र के नई दिल्ली के पास हुई। जहां बदलापुर थाना क्षेत्र के मिरशादपुर गांव की संगीता 40 वर्ष पत्नी विजय बाइक से गिरकर घायल हो गई। वह अपने भाई उमाशंकर निषाद के साथ बाइक से मिरशादपुर से सुजानगंज जा रही थीं। कुत्ता बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित हो गई और गड्ढे में चली गई।
शाहगंज नगर के नई आबादी मोहल्ला निवासी नरगिस फातमा (50) पत्नी सगीर हैदर शनिवार की रात बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर रेलवे स्टेशन जा रही थी। रेलवे क्रासिंग के पास बाइक असंतुलित होने से वह गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गई। दूसरी ओर तहसील अधिवक्ता राम मगन (60) निवासी अमावा खुर्द सरपतहां अपनी परिचित महिला सुगना (40) पत्नी राम सहाय निवासी कसियापुर के साथ शनिवार की शाम बाइक से घर वापस जा रहे थे। सुल्तानपुर मार्ग स्थित बड़ौना गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गम्भीर रुप से दोनों घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।




DOWNLOAD APP