मऊ। मऊ जिले के कोपागंज थाने के छपरा गांव निवासी धर्मपाल यादव ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल की है।
इन्होंने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय से पोस्ट ग्रेजुएट किया है। धर्मपाल ने कुल 52 प्रतिशत अंक के साथ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई किया है। यह परीक्षा जून 2019 में आयोजित की गई थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार सुबह परिणाम घोषित किए।
धर्मपाल ने बताया कि उनकी यह सफलता कठिन परिश्रम, गुरुजनों के मार्गदर्शन एवं माता-पिता के आशीर्वाद से मिली है। धर्मपाल अभी अमर उजाला अखबार से जुड़े हैं। उनकी इस सफलता से परिजनों और क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है।

DOWNLOAD APP