मीरगंज, जौनपुर। युवा जेवलिंग थ्रोवर रोहित यादव ने कजाकिस्तान के अलमाटी शहर में 6 से 7 जुलाई तक आयोजित अन्तरराष्ट्रीय कजाकिस्तान एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के सीनियर वर्ग भाला फेंक प्रतियोगिता में 75.36 मीटर भाला फेंककर रजत पदक हासिल किया। रोहित इसके पहले भी देश विदेश मे कई मेडल जीत चुका है।

मीरगंज के अदारी डभिया गांव निवासी मैराथन दौड धावक सभाजीत यादव के पुत्र रोहित यादव जेवलिंग थ्रो प्रतियोगिता में लगातार सफलता हासिल कर रहा है। जबकि भारत के ही साहिल सिलवाल ने 77.40 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता है। इसी वर्ष अप्रैल में हरियाणा के सोनीपत मे खेली गयी सेकेण्ड जेवलिंग थ्रो ओपेन चैम्पियनशिप में 81.75 मीटर भाला फेंककर नया एशियन रिकार्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता था।




DOWNLOAD APP