जौनपुर। जल शक्ति अभियान 1 जुलाई से शुरू हो गया है जो आगामी 15 सितम्बर तक चलेगा। अभियान के अन्तर्गत जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन, परम्परागत जल स्रोतों प्रणालियों को जीर्णोद्धार, बोरवेल सिंचाई स्ट्रक्चर को पुनर्जीवित करना, वाटर सेट विकास, सघन वृक्षारोपण किया जाना है।
जौनपुर में रूफ टॉप हार्वेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन करते संयुक्त सचिव
एसके शाही एवं बगल खड़े जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी।

इसी के तहत बुधवार को एसके शाही संयुक्त सचिव गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा ने विकास खण्ड धर्मापुर के गजना गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 50 हजार की लागत से बने रूफ टॉप हार्वेस्टिंग सिस्टम की उद्घाटन किया। तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने कहा कि यह रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम उन 8 चिन्हित ब्लाकों में लगाया जायेगा जहां भूजल स्तर बहुत कम हो गया है। साथ ही जिलाधिकारी के साथ संयुक्त सचिव श्री शाही ने बच्चों को भूजल स्तर के नीचे गिरने के कारण को बताया और पानी बचाने एवं अधिक से अधिक पौधरोपण करने को कहा। इसके उपरांत उन्होंने सहजन के पेड़ का पौधरोपण किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, जिला विकास अधिकारी दयाराम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, खण्ड विकास अधिकारी शकुंतला सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP