मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर बड़ेरी के प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक काली प्रसाद जायसवाल ने पौधारोपण करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्तियों को पेड़ लगाना चाहिए यह हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है। आज पेड़ों की कटाई जोरों पर है जिसके चलते वन्यजीव समाप्त होते जा रहे हैं। इससे पर्यावरण पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। पेड़ से हमें ऑक्सीजन मिलता है तथा पर्यावरण भी शुद्ध रहता है।
विद्यालय प्रांगण में समस्त अध्यापकगण एवं छात्र छात्राओं ने पौधा लगाकर पौधा लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ. रमेश लाल श्रीवास्तव, श्रीमती कंचनलता श्रीवास्तव, ओमप्रकाश पाल, नंदनी चौहान आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP