सिकरारा, जौनपुर। क्षेत्र में दों दिनों से बारिश हो रही है। एक तरफ गर्मी से भी निजात मिली है। वहीं किसानों में उत्साह है।
ताहिरपुर गांव निवासी वीरेंदर मौर्या का कहना है कि मक्का और चरी के फ़सल में देरी हो गई लेकिन धान के समय तक बरसात शुरू हो गई है। बरसात शुरू होते ही प्रगतिशील किसान लल्लू सिंह ने धान की रोपाई शुरू करा दी। रिमझिम फुहार के बीच धान की रोपाई शुरू हो गई है।
अलीशाहपुर निवासी पूर्व प्रधान फुन्नी का कहना है कि अगर अच्छी बरसात होगी तो धान की पैदावार अच्छी होगी। वहीं किसान प्रेम नारायण सिंह का कहना है कि अच्छी बरसात होने से पानी का लेवल भी ऊपर आएगा।




DOWNLOAD APP