• फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु के विशेषज्ञों ने दिया व्याख्यान

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान में मंगलवार को फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर व्यख्यान दिया।
संस्थान के विश्वेश्वरैया सभागार में फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के दूसरे दिन देश के प्रख्यात भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु के प्रोफेसर गोपालकृष्णन हेगड़े ने कहा कि नैनोफोटोनिक्स के माध्यम से नई डिवाइस बनेगी जिसकी कार्यक्षमता और दक्षता अधिक होगी। इससे नए सोलर सेल बनाये जा सकते है। उन्होंने नैनो टेक्नोलॉजी के द्वारा उद्योगों में आने वाली क्रांति के तरफ इशारा भी किया।

इसी क्रम में भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु के प्रोफेसर डॉ. टी. श्रीनिवास ने फोटोनिक्स इंटीग्रेटेड सर्किट पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि माइक्रो इलेक्ट्रो मैकेनिकल सिस्टम से आने वाले दिनों में ओद्योगिक क्रांति ला सकेगें। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एव तकनीकी विश्वविद्यालय हिसार के इन्जीनियरिंग के प्रोफेसर डॉ. अजय शंकर ने कहा कि माइक्रो मशीनिंग एवं अन्य सेंसर अनुप्रयोगों में मैट्रोलोजी उपयुक्त है।
टेकिप समन्वयक प्रो. बीबी तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में संयोजक डॉ. रवि प्रकाश एवं ज्योति सिंह, डॉ. रजनीश भास्कर, डॉ. शैलेश प्रजापति, प्रवीण सिंह, पारुल त्रिवेदी, अजय कुमार मौर्या, मोहम्मद अनीश, रितेश बरनवाल, सुधीर सिंह, पूनम सोनकर, दीपक सिंह आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP