जौनपुर। वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रम में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए। इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश में वरीयता दी जाएगी। जो छात्र ऑनलाइन आवेदन नहीं किए हैं और विभाग में सीट है तो 10 जुलाई तक शिक्षण शुल्क जमाकर प्रवेश ले सकते हैं।
पीयू कैट के संयोजक डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि बीटेक, एमबीए, बीफार्मा एवं एमसीए पाठ्यक्रम में राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आयोजित होने वाली काउंसलिंग से प्रवेश होगा। इसके पश्चात रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 15 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश हेतु 5 एवं 6 अगस्त को काउंसलिंग कराई जाएगी।
इस सत्र से प्रारंभ होने वाले बीएससी पाठ्यक्रम के लिए कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने रज्जू भैया संस्थान के शिक्षक डॉ. श्याम कन्हैया को संयोजक नियुक्त किया है। बीएससी में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी रज्जू भैया संस्थान में सीधे संपर्क कर प्रवेश ले सकते हैं।




DOWNLOAD APP