जौनपुर। ग्रैफिक इरा विश्वविद्यालय देहरादून के प्रो. विरेन्द्र बहादुर सिंह विभागाध्यक्ष, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भईया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान का अवलोकन किया।

प्रो. सिंह ने कहा कि भूगर्भ विज्ञान के क्षेत्र तमाम संभावना से भरा पड़ा। पृथ्वी और उससे सम्बंधित जटिल प्रक्रिया को समझने के लिए भूगर्भ विज्ञान की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि रज्जू भइया संस्थान आधुनिक विश्वस्तरीय प्रयोगशाला से सुसज्जित है। इस संस्थान से पूर्वांचल क्षेत्र के विद्यार्थियों को निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे।
संस्थान के निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने प्रो. सिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. नीरज, डॉ. शशिकांत, डॉ. अजीत, डॉ. नितेश आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP