शाहगंज, जौनपुर। राजकीय पुरुष चिकित्सालय की चहारदीवारी तोड़कर किए जा रहे दुकान निर्माण को मुख्य चिकित्साधिकारी ने रोक दिया है। पालिका प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के बगैर चिकित्सालय की बाउण्ड्री तोड़कर दुकानों का निर्माण कर रहा था।

पुरुष चिकित्सालय के उत्तरी हिस्से में सड़क से आठ फीट जमीन छोड़कर वार्ड का निर्माण कराया गया था। खाली जमीन में चिकित्सालय द्वारा पेड़ लगाने के साथ ही चारदीवारी का निर्माण करवाया गया था। इतना ही नहीं मरीजों को स्वच्छ हवा तथा प्रकाश मिल सके इसके लिए उधर खिड़कियां व रोशनदान भी लगाया गया था।
बीते शनिवार को अचानक पालिका प्रशासन द्वारा उक्त बाउण्ड्री को तोड़कर दुकान बनाने के लिए गड्ढे खोदे जाने लगे। इसकी भनक जब स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को हुई तो उनके कान खड़े हो गए। जिसपर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त निर्माण से संबंधित आदेश आदि की मांग की गई तो पालिका प्रशासन कुछ भी नहीं दिखा सका। मामले की गम्भीरता को देखते हुए चिकित्साधीक्षक डा. यूके सान्याल ने सीएमओ को पत्र लिखा था।



DOWNLOAD APP