जौनपुर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को विधायक केराकत दिनेश चौधरी, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लपा बंगारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया।
इस दौरान संचारी रोग नियंत्रण के लिये पैरामेडिकल की स्टाफ नर्स, विभिन्न गांव की एएनएम सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने रैली के माध्यम से अपनी सहभागिता दिखायी। संक्रामक बीमारियों व दिमागी बुखार से होने वाली असमय मौतों को रोक लगाने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरूआत की गयी है।
जिलाधिकारी श्री बंगारी ने बताया कि संचारी रोग का 1 महीने का जो अभियान है, उसका हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया है। अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।




DOWNLOAD APP