• गर्भवती महिलाओं को दिया जाने वाला पुष्टाहार का को रहा कालाबाजारी

मड़ियाहूं, जौनपुर। सीडीपीओ कार्यालय मड़ियाहूं पर पुष्टाहार वितरण के समय अवैध धन उगाही करने की खबर प्रकाश में आई है। बताया जाता है कि मड़ियाहूं विकास क्षेत्र के समस्त ग्राम सभा की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पुष्टाहार का वितरण किया जाता है।

यह पुष्टाहार आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा गांव के गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को वितरण करना रहता है। परंतु यह पुष्टाहार महिलाओं और बच्चों के निवाला के स्थान पर पशुओं को खिलाने के काम में लिया जा रहा है। इन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पुष्टाहार को निकासी करते समय 50 रूपए प्रति बोरी सीडीपीओ को देकर वहीं से सीधे काले बाजार में बेच दिया जा रहा है।
किसी भी गांव में पुष्टाहार महिलाओं व बच्चों को कभी भी वितरण नहीं किया जाता है। इसे सीधे पशुहार के रूप में पशुओं को खिलाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में क्षोभ व्याप्त है। क्षेत्रीय नागरिकों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए उक्त प्रकरण की जांच कराकर दोषी जनों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की।



DOWNLOAD APP