जौनपुर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार स्कूल की छात्राओं व महिलाओं को सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता प्रदान करने के निमित्त जुलाई अभियान की शुरूआत टीडी इण्टर कालेज के सभागार में की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरक्षी अधीक्षक विपिन मिश्रा ने किया जिसके बाद सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन कर विद्यालय की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना किया गया। तत्पश्चात् बालिकाओं को ताइक्वाण्डो एवं कराटे का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रधानाचार्य विरेन्द्र प्रताप सिंह ने स्वागत अभिभाषण किया तो बाल सुरक्षा सलाहकार नीरज शर्मा ने बालिकाओं को किशोर न्याय (बालकों का देख-रेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015, बालकों के यौन हिंसा से संरक्षण अधिनियम-2012, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006, पीसीपी एण्ड डीटी एक्ट बाल श्रम अधिनियम 2016 पर चर्चा किया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी ने किसी भी छेड़छाड़ की घटना को होने के बाद क्या कार्यवाही की जा सकती है, उसके लिये क्या-क्या विकल्प आपके पास हैं, पर अवगत कराया। अपर आरक्षी अधीक्षक नगर डा. अनिल पाण्डेय ने 1090 एवं डायल 100 की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। अन्त में आरक्षी अधीक्षक श्री मिश्र ने बच्चों को सुरक्षा के गुण बताया। साथ ही सोशल मीडिया के गुण एवं अवगुण के बारे में बताया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि रमेश चन्द्र यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी के प्रतिनिधि संतोष गुप्ता, बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मापुर श्रीमती शशि, आनन्द प्रेमघन, धनंजय सिंह, नीता वर्मा, प्रतिभा सिंह, बबिता कुमारी, रश्मि मिश्रा, रेनू मौर्या, प्रीति चौबे, राकेश अस्थाना, गिरीश चन्द्र मौर्य, विजय अस्थाना, अनुरागमणि, अमरेश, केदारनाथ प्रजापति, अतुल यादव, दिनेश मौर्य, राजकुमार गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



DOWNLOAD APP