जौनपुर। सावन मास के मद्देनजर जलालपुर क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल राय के नेतृत्व में नकली व अधोमानक खाद्य पदार्थ के निर्माण व बिक्री के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम किया। इस दौरान लिये गये 28 नमूनों की जांच में 3 अधोमानक पाये गये।
जौनपुर के त्रिलोचन बाजार में आयोजित कार्यक्रम में
लोगों को जागरूक करते खाद्य विभाग के अधिकारीगण।
श्री राय ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश के अनुपालन के जनपद के समस्त तहसीलों विशेषकर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता कार्यवाही की जा रही है। श्री राय ने बताया कि सावन मेले को देखते हुये यह अभियान त्रिलोचन बाजार में मुख्य रूप से चलाया जा रहा है।
श्री राय ने बताया कि उनके साथ टीम में डा. तुलिका शर्मा, संतोष दूबे, राजेश मौर्य, रघुनाथ प्रसाद पटेल, सूर्यमणि शामिल रहे। कार्यक्रम के त्रिलोचन महादेव बाजार के व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुराग वर्मा के अलावा मीडिया प्रभारी चन्दन सेठ, सुनील अग्रहरि, अवधेश अग्रहरि, संजय जायसवाल, अजय अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP