जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में यूपीएसइइ-2019 के अन्तर्गत प्रवेश लेने हेतु बनी समिति के संयोजक डा. रजनीश भास्कर एवं पीयू कैट 2019 के संयोजक डा. राजकुमार के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीसी) 2019 के माध्यम से बीटेक, एमसीए, एमबीए एवं बी फार्मा (प्रथम वर्ष एवं लेटरल एण्ट्री) में प्रवेश पाने हेतु रिपोर्टिंग 5 जुलाई से प्रारम्भ होकर 29 जुलाई तक जारी रहेगी।
बीटेक (प्रथम वर्ष एवं लेटरल एण्ट्री), एमसीए, एमबीए (एचआरडी), एमबीए (फाइनेंस कंट्रोल), एमबीए (ई-कामर्स), एमबीए (बिजनेस इकोनॉमिक्स) एवं बी फार्मा (प्रथम वर्ष एवं लेटरल एण्ट्री) में इस रिपोर्टिंग के उपरान्त रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन पोर्टल, शुल्क, अर्हता सहित अन्य महत्वपूर्ण विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन सभी पाठ्यक्रमों के लिये आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से 2 अगस्त तक जारी रहेगी।
काउंसलिंग की तिथि 5 एवं 6 अगस्त निर्धारित की गयी है। उक्त के अतिरिक्त परिसर के अन्य पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश हेतु जहां पर सीटें रिक्त हैं, आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इन सभी पाठ्यक्रमों के प्रवेश की प्रक्रिया 6 अगस्त तक जारी रहेगी। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर अभ्यर्थी सीधे सम्बन्धित विभागाध्यक्ष से सम्पर्क कर सकता है।




DOWNLOAD APP