जौनपुर। महराजगंज से राजा बाजार तक की पिच सड़क जो लगभग 9 किमी की है, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सुधार योजना के तहत 5 वर्ष के लिये ठेकेदार के हाथ है। लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से बनी यह सड़क काफी दिनों तक जेसीबी लगवाकर छोड़ दी गयी थी।

बड़ी हो-हल्ला के बाद 3-4 बर्षों में बनायी गयी लेकिन बनते ही गड्ढे के रूप में बदल गयी। तभी से ठेकेदार का पता तक नहीं चला। शिकायत पर एक महिला ठेकेदार फिर सड़क कर दिखने लगी। सड़क की हालत दयनीय देख महिला ठेकेदार अपने मेठ सहित कुछ मजदूरों के साथ गड्ढों में मिट्टी व गिट्टी डालकर पाटना शुरू कर दी। जब से गड्ढा पर मिट्टी पड़ने लगी तभी से घण्टे-दो घण्टे बरसात होने लगी।
बरसात के चलते सड़क फिर गड्ढे के रूप में बदल गयी। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता रामजतन यादव ने ठेकेदार पर घटिया कार्य कराये जाने का आरोप लगाते हुये किसी दूसरे विभाग से जांच कराने की मांग जिलाधिकारी से किया। साथ ही चेतावनी भी दिया कि यदि सड़क के कार्यों में गुणवत्ता नहीं आयी तो धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।




DOWNLOAD APP