जौनपुर। राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने रविवार को मां शीतला धाम चौकियां धाम के तालाब के चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान राज्यमंत्री श्री यादव ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कृष्ण चन्द्र को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 3 करोड़ 42 लाख रूपये की लागत से नगर पालिका द्वारा तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा पर्यटन विभाग से 53 लाख रूपये मां शीतला चौकियां धाम के जीर्णोद्धार हेतु स्वीकृत हुये हैं।
जौनपुर के मां शीतला चौकियां धाम के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण
करते राज्यमंत्री गिरीश यादव एवं उपस्थित अन्य लोग।
श्री यादव ने कहा कि आज के निरीक्षण का उद्देश्य कार्य की प्रगति एवं जनता की आवश्यकताओं को जानना है, ताकि आवश्यकतानुसार आगे जनहित में कार्य किये जा सके। मां शीतला के प्रति सबकी अपार आस्था है। यह कार्य हमारी प्राथमिकता में है तथा आवश्यकतानुसार और भी धन उपलब्ध कराया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के अलावा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण चन्द्र, भाजपा नेता श्याम मोहन अग्रवाल, युवा नेता विकास पण्डा, चौकियां धाम के विनय त्रिपाठी, आशीष साहू सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP