जौनपुर। आगरा दिवानी न्यायालय में राज्य विधिक परिषद की अध्यक्ष दरवेश की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने जगह-जगह शोक सभा कर श्रद्ध‍ांजलि दी। प्रस्ताव पारित कर न्यायिक कार्य से विरत रहे। जुलूस निकालकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर आगरा दिवानी न्यायालय में राज्य विधिक परिषद की अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या की निंदा की। दो मिनट का मौन रखकर श्रद्ध‍ांजलि दी। शोकसभा के बाद अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस मौके पर सचिव दिवाकर गुप्ता आदि मौजूद थे।
उधर केराकत में अधिवक्ताओं ने गुरुवार को जुलूस निकालकर एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंच कर प्रदर्शन कर नारेबाजी किया। उपजिलाधिकारी राकेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा कर हत्या कांड की कड़े शब्दों में निंदा की। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये शासन से दिलाने की मांग की।
प्रदर्शन करने वालों में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवनाथ मिश्र, महेंद्र शंकर पान्डेय, नमःनाथ शर्मा, कुंवर बहादुर, मुकेश शुक्ल, चन्द्र भूषण सिंह, जीतेन्द्र यादव, हीरेन्द्र यादव, सुरेश कुमार, विनोद यादव रितेश श्रीवास्तव, अम्बरीष यादव आदि शामिल रहे।




DOWNLOAD APP