जौनपुर। किसानों की आय दोगुना करने के उद्देश्य से किसान पाठशाला का आयोजन शुरू हो गया। इसमें किसानों को पशुपालन, डेयरी, सह फसल, जैविक खेती आदि से आय बढ़ाने के गुर बताये जा रहे हैं।
जनपद के बरईपार क्षेत्र के न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कटका में मास्टर ट्रेनर सौरभ सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को किसान पाठशाला आयोजित हुई। इस मौके पर उन्होंने किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दिया। खरीफ की बुवाई पर चर्चा करते हुये उन्नत किस्म के बीजों का प्रयोग करने की सलाह भी दी गयी।
पाठशाला में किसानों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। साथ ही यह भी बताया कि कैसे किसान योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर रामबचन यादव सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।



DOWNLOAD APP