• जुलूस निकाल नारेबाजी करते हुये प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। जनपद शामली में समाचार संकलन के दौरान थानाध्यक्ष जीआरपी सहित सिपाहियों द्वारा पत्रकार की पिटाई के साथ अमानवीय कृत्य किये जाने का मामला तूल पकड़ लिया। जनपद के पत्रकारों ने गुरूवार को विरोध स्वरूप जुलूस निकालकर जिला प्रशासन को महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन सौंपा।

इसके पहले सभी पत्रकार कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुये जहां से जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुये प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी को मांगों का ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने मांग किया कि थानाध्यक्ष जीआरपी राकेश कुमार सहित पुलिसकर्मी सुनील कुमार, संजय कुमार, टिंकू कुमार को बर्खास्त किया जाय। पत्रकार अमित शर्मा द्वारा दर्ज कराये गये प्राथमिकी में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुये पुलिसकर्मियों को जेल भेजा जाय। भविष्य में पत्रकारों के साथ इस तरह की घटना न हो, इसके लिये पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाय।
पत्रकारों ने मांगों का पत्र राज्यपाल के अलावा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली को भी प्रेषित किया है। इस अवसर पर राजकुमार सिंह, राजेश श्रीवास्तव, नखड़ू विश्वकर्मा, मंगला प्रसाद तिवारी, लल्लन उपाध्याय, डा. ब्रजेश यदुवंशी, अजीत सोनी, संजय अस्थाना, मनीष सिंह, महर्षि सेठ, संजय चौरसिया, मु. अब्बास खा, नितिश कुमार, अजय पाण्डेय, सुशील तिवारी, बरसाती लाल, विवेक कुमार, विकास तिवारी, देवेन्द्र खरे, हसनैन कमर दीपू, महेन्द्र प्रताप चौधरी, अरविन्द पटेल, रामजी जायसवाल सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

जौनपुर एलेक्ट्रानिक मीडिया संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष विश्व प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्र से मिलकर पत्रकार अमित शमा्र की पिटाई के विरोध में महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह, हसनैन कमर दीपू, राजेश श्रीवास्तव, दीपक सिंह, अजीत सिंह, जावेद अहमद, मसूद अहमद, सोहराब अहमद, विवेक गुप्ता, अजय पाण्डेय, विकास तिवारी, सुशील तिवारी, राज सैनी, सै. अरशद अब्बास सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे। वहीं संघ के संरक्षक आईबी सिंह ने इस घटना की निन्दा किया है।




DOWNLOAD APP