• 450 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके फल व दवा का किया गया वितरण
  जौनपुर। नगर के पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित आशीर्वाद हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर ने रविवार को अपना 9वां वर्षगांठ मनाया जहां आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से सैकड़ों लोगों को लाभान्वित किया गया। मरीजों को दवा व फल वितरित करते हुये 450 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
जौनपुर नगर के आशीर्वाद अस्पताल के वर्षगांठ पर आयोजित
निःशुल्क शिविर में मरीज का परीक्षण करते डा. विनोद कुमार।
इस मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कुमार ने कहा कि समाजसेवी की प्रेरणा परिवार से मिली है। मेरे पिता स्व. बाबू बैजनाथ प्रसाद पूर्व ब्लाक प्रमुख जलालपुर समाजसेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उन्हीं की प्रेरणा से समाजसेवा में लगा रहता हूं। डा. कुमार कहा कि गरीबों व असहायों की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा करने में आनन्द की अनुभूति होती है। समय-समय पर आशीर्वाद हास्पिटल की तरफ से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर गरीबों व असहायों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।
इसी क्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अंजू ने सभी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें दवा व फल वितरित किया। साथ ही कहा कि बहुत सी बीमारियों से बचने के लिये बेहतर खान-पान जरूरी है। शिविर में आये लोगों का स्वागत मैनेजर धर्मराज कन्नौजिया ने किया तो समस्त आगंतुकों के प्रति आभार मो. असलम ने जताया।
इस अवसर पर डा. दीपशिखा सिंह, सुनील कन्नौजिया, मो. अजहर, अशोक पटेल, संतोष, छोटू, शाहिद, रीना प्रजापति सहित आशीर्वाद स्कूल ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कालेज के विद्यार्थी, समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP