जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत सेक-सूची 2011 में जो पात्र लाभार्थी/परिवार छूट गये थे, उनका रजिस्टेªशन आवास प्लस ऐप साफ्टवेयर पर कराया गया है।
लाभार्थियों की सूची विकास खण्डवार जनपद की बेवसाइट पर अपलोड करा दिया गया है। ऐसे लाभार्थी, जो पात्र हैं और उनका रजिस्ट्रेशन आवास प्लस ऐप साफ्टवेयर पर नहीं हुआ है या ऐसे लाभार्थी जो अपात्र हैं, को सूचित किया जाता है कि वे अपने विकास खण्ड से सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन पत्र जमा करें अथवा जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय विकास भवन तृतीय तल में सम्पर्क कर लिखित रूप में प्रार्थना पत्र दिया जा सकता हैं।




DOWNLOAD APP