जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की मासिक बैठक कलीचाबाद में जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने 1 अप्रैल 2005 से या उसके बाद से नियुक्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन से अंशदायी पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत अनवरत रूप से की जा रही 10 प्रतिशत कटौती का पेंशन संदाय (एनपीएस) खाते में मई 2017 (दो वर्ष से अधिक) से प्रदर्शित अथवा न भेजने से विभाग के प्रति नाराजगी जतायी। साथ ही इसमें किसी बड़े घोटाले की आशंका व्यक्त की।
जौनपुर में आयोजित मासिक बैठक में उपस्थित
माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन गुट के पदाधिकारीगण।
जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन से विगत कई वर्षों से हो रही 10 प्रतिशत की कटौती का उनके एनपीएस खाते में यदि 15 दिन के भीतर नहीं भेजा गया तो शिक्षक अपने हक व अधिकार के लिये बड़े आन्दोलन के लिये बाध्य होंगे। संरक्षक डा. सुनील कान्त तिवारी ने कहा कि जनपद के प्रत्येक शिक्षक व कर्मचारी का कम से कम दो से ढाई लाख रूपया विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ा हुआ है। उपाध्यक्ष सुदीप सिंह ने कहा कि वेतन से की जा रही कटौती उनके पेंशन खाते में न जाना विभाग के भ्रष्टाचार को उजागर करता है।
जिला मंत्री शैलेन्द्र सरोज ने कहा कि शिक्षकों के वेतन से हो रही कटौती उनके पेंशन खाते में प्रदर्शित न होना गम्भीर मामला है। कोषाध्यक्ष अवनीश मौर्य ने कहा कि इस प्रकरण में माध्यमिक शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री के पटल पर रखा जायेगा।
इसी क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रितेश यादव, ओम प्रकाश उपाध्याय, राजकेशर यादव, सुनील कुमार, राम सूरत वर्मा, छोटे लाल यादव, राम केवल, शिव प्रसाद सरोज, राजेश यादव, अनिल यादव सहित अन्य लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ओम प्रकाश, नागेन्द्र यादव, जय प्रकाश, सूर्यनाथ यादव, दिनेश कुमार, अजय कुमार, रूद्र प्रताप यादव, डा. तेज बहादुर यादव, राजेश कुमार, सत्य प्रकाश यादव, अखिलेश सरोज, जय प्रकाश पाल, रमेश कुमार, संतोष दूबे, रामसिंह, संजीव कुमार, नीरज, अमृत लाल, विनय सरोज, राम नरायन बिन्द, हौसिला प्रसाद पाल, छोटे लाल मौर्य आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकेशर यादव ने किया।



DOWNLOAD APP