जौनपुर। नगर के शिया कालेज के मैदान पर चल रहे रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता एमएससी कप 2019 का फाइनल मुकाबला इलाहाबाद व डीएसके जौनपुर के बीच होकर सम्पन्न हो गया। इलाहाबाद ने 10 ओवर में 75 रन बनाये जिसके  जवाब में खेलने उतरी डीएसके 19 रन पर आल आउट हो गयी। ऐसे में एमएससी कप पर इलाहाबाद का कब्जा हो गया। प्रतियोगिता के मैन आफ द सीरीज इलाहाबाद के रविन्द्रु रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह के अलावा विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी नगर नृपेन्द्र, नगर पालिका जौनपुर के अधिशासी अधिकारी कृष्ण चन्द्र, डा. नासिर खान, समाजसेवी निखिलेश सिंह, शहर कोतवाल श्रीप्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार विनोद तिवारी, समाजसेवी विनीत सेठ ने विजेता टीम को कप देने के साथ ही सभी खिलाडियों व कमेटी के लोगों को सम्मानित किया।
जौनपुर नगर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर ट्राफी
के साथ मौजूद इलाहाबाद के खिलाड़ी एवं मंचासीन अतिथिगण।

मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि जीत-हार अपनी जगह है लेकिन ऐसे आयोजन जनपद में बराबर होने चाहिये जो खेल भावना के साथ लोगों को जोड़ने कार्य करता हो। इस अवसर पर नजमुल हसन नज्मी, आरिफ हुसैनी, हसनैन कमर दीपू, उपनिरीक्षकगण आरजे यादव, यूपी सिंह, संदीप शर्मा, सगीर अहमद, कांग्रेसी नेता फैसल हसन तबरेज, रूमी आब्दी, इश्तेयाक अहमद, तनवीर खान, अबूजर शेख, अलमास, सरफराज, सोनू, मोनू, फैज, संदीप पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। पूरे प्रतियोगिता में स्कोरिंग की भूमिका शरीफ व बाबू ने निभायी तो अम्पायरिंग की जिम्मेदारी रूश्दी खान, माजिद निसार के जिम्मे रही।
वहीं कमेन्ट्री मुन्ना अकेला व ताजुद्दीन ने किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। अन्त में समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुये आयोजन समिति के अध्यक्ष सदफ सभासद ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।




DOWNLOAD APP