जौनपुर। पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पोषण समिति एवं जिला स्तरीय कंवर्जन एक्शन प्लान की बैठक मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को संपन्न हुई।

बैठक में जनपद में कुपोषित बच्चों से कुपोषण हटाए जाने, स्कूल ना जाने वाली लड़कियों में एनीमिया दूर करने के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने, सभी गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का टीकाकरण एवं खून की जॉच किए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। जिले में चिन्हित सुपोषित गांव से शत प्रतिशत कुपोषण मुक्त बनाएं जाने हेतु एवं सभी महिलाओं का एमसीपी,रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में कन्वर्जेंस की मीटिंग कराई जाय।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी जीडी यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी सभाजीत पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.बृजेश मिश्र, अधि.अधिकारी नगरपालिका कृष्णचन्द, बीएसए राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP