जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा चल रहे चार दिवसीय पाठशाला का शुक्रवार को समापन हो गया। मड़ियाहूं क्षेत्र के केड़वारी गांव में स्थित द मिलियन फार्मर्स स्कूल में आयोजित किसान पाठशाला में कृषि विभाग द्वारा की गयी खेती की तैयारी से लेकर पशुपालन, गन्ना विभाग सहित कृषि विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी दी गयी।

साथ ही किसानों की आय दुगुना करने के उपाय बताते हुये फसल बीमा, लागत कम-उत्पादन ज्यादा, फसल सुरक्षा, रोग कीट, जल प्रबंधन के अलावा कृषि रसायन के उपयोग में सावधानियों के बारे में जानकारी दी गयी। कृषि विभाग से आये मास्टर टेªनर विजय शंकर ने बीते 17 से 20 जून तक उपस्थित किसानों को सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करायी।
इसी क्रम में इन्द्रजीत विश्वकर्मा ने बायोकीट जैविक खाद के प्रयोग की विधि किसानों को बतायी। समाजसेवी अजीत चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पवन यादव, जितेन्द्र, विरेन्द्र चौहान, संजय यादव, उमा देवी, बिन्दू देवी, प्रभावती देवी, सुनीता देवी, शान्ति देवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



DOWNLOAD APP