जौनपुर। जनपद के मुफ्तीगंज क्षेत्र के खटिक बस्ती में बनाये गये शौचालय निर्माण की जांच विकास खण्ड अधिकारी राजीव कुमार ने किया। इस दौरान शौचालय में घपला सामने आया। यह बात उभरकर सामने आयी।
सबड़े बड़ी बात यह रही कि मानक के विपरीत मिट्टी के गारा से शौचालय बनवाकर ऊपर से प्लास्टर करके उसकी सच्चाई छिपायी जा रही है। इस दौरान विकास खण्ड अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि सूची में 373 लोगों का नाम अंकित था जिसमें 60 अपात्र मिले। कुल 297 शौचालय बने जिसमें कई खटिक बस्ती में बने हैं लेकिन इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।




DOWNLOAD APP