जौनपुर। टीडी कालेज परिसर में चल रहे 98 यूपी बटालियन एनसीसी कैंप में सोमवार को अल्फा कंपनी के कैडेटों को फा​यरिंग का अभ्यास कराया गया। इस दौरान अच्छा फायर करने वाले कैडेटों को चिह्नित किया गया।

कैंप कमाडेंट कर्नल परमदीप सिंह की देखरेख में आयोजित दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कालेज के फायरिंग रेंज में कैडेटों को करेक्ट होल्डिंग, करेक्ट एमिंग, करेक्ट ट्रिगर आपरेशन को ध्यान में रखकर फायरिंग का अभ्यास कराया गया। इसके साथ कैडेटस को मैप रीडिंग और बैटिल ड्रिल की तैयारी कराई गई। कैंप में कर्नल परमदीप ने कैडेटों को सूचना का अधिकार और शिक्षा के अधिकारी के बारे में बताया।
कैंप एडजुटेंट मेजर पीपी सिंह ने बताया कि गर्मी के बाद भी सभी कैडेट्स उत्साह और अनुशासन के साथ कैंप में हिस्सा ले रहे हैं। कैंप के संचालन में मेजर सुबेदार एजुद्दीन अंसारी, मेजर आरपी सिंह, कैप्टन रजनीश सिंह, आरपी सिंह, विनोद मिश्र, और फायरिंग जेसीओ बिन बहादुर गुरुंग, फायरिंग एनसीओ गोपाल थापा, रामजी यादव, गुरुदेव प्रसाद, राम चरित्र सिंह, संतोष कुमार, नंदलाल, अमित पाल आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP